प्यारी बेटियाँ
चाँद पे जाने वाली दुनिया , जरा बेटियों पे ध्यान कर
संसार चलेगा कैसे भगवान से कुछ तो डर ।
यह प्यार की रखवाली , ममता की मतवाली
यह है प्रीत की श्रोत यह हैं प्रेम की जोत
इनके जन्म से है मां बाप का चैन
हृदय पाता इनसे सुख , पाती ठंडक इनसे नैन
इनसे है दुनिया की चमक इनसे है संसार की रौनक
हमारी बेटियां , प्यारी बेटियां .....२ ।
लेती हैं रूप यह मां बहन दादी का
हर रूप बढ़ाता इंसानियत और आबादी का
गर बेटियां न हो कैसे चमकेगा संसार
धरती गर्व से न झूमेगी न आयेगी बहार
मात -पिता पे करती है तन मन बलिदान
बनकर ढाल बचाती हर पल उनकी शान
यह हमारी बेटियां ..........२ ।
अफ़सोस दुनिया में कैसा जुल्म ढाया जाता है
कभी रेप , कभी क़त्ल और ससुराल में सताया जाता है
यह ममता की देवी सदा प्यार को तरसती है
सारा जीवन इनपर बे रहम आग बरसती है ।
चाँद पर जाने वाली दुनिया जरा बेटियों पर ध्यान कर
संसार चलेगा कैसे भगवान से कुछ तो डर॥.
ALFA
No comments:
Post a Comment